UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ-प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद 11 चर्चित आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

223

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस विभाग (Police Department) में तबादला (Transfer) शुरू हो गया है। इसी क्रम में शासन ने बीती रात को लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj) के पुलिस कमिश्नर समेत 11 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के तबादले कर दिए हैं।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रहे एसबी शिरडकर को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनकी जगह पर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस आयुक्त लखनऊ की नवीन जिम्मेदारी मिली है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन भेजा गया है। वही, एक या दो दिन में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर का नाम सामने आ जाएगा। अभी यहां पर पुलिस कमिश्नर की तैनाती को होल्ड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – Delhi: पीएम मोदी आज बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से करेंगे मुलाकात, जानें क्या होगी चर्चा

जय नारायन सिंह का भी हुआ ट्रांसफर
इसी तरह प्रतिक्षरत रहे विनोद कुमार को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। पीडी पालसन को एडीजी प्रशिक्षण, के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात और सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह का तबादला कर दिया गया है। पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी. काे रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

11 आईपीएस अफसरों का तबादला
विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी. एंटनी देव कुमार का भी तबादला करते हुए उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। यूपी सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल को यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार समेत 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.