नूंह में बीती 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने अब तक प्रदेश के दस जिलों में 153 मामले में दर्ज किए हैं। पिछले दो दिनों के भीतर पुलिस ने 11 नई एफआईआर दर्ज की हैं।
11 नई एफआईआर
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 10 अगस्त को स्टेटस रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पुलिस जांच के दौरान कई नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जिसके चलते पिछले दो दिनों के भीतर 11 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295ए, 505 (2) के तहत दस जिलों में कुल 34 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले इनकी संख्या 29 थी, जिसके तहत पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत 119 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले इन केसों की संख्या 113 थी।
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023: पीवी सिंधु का पहले दौर में इस खिलाड़ी से होगा मुकाबला
कुल 356 लोग गिरफ्तार
इन केसों में अब तक कुल 356 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विज के अनुसार अब तक कुल 153 मामले दर्ज करके 365 लोगों को गिरफ्तार किया गया हे।
जिला का नाम दर्ज केस गिरफ्तार
फरीदाबाद 06 014
गुरुग्राम 36 113
नूंह 57 199
रेवाड़ी 07 015
पलवल 20 005
यमुनानगर 03 002
कुरुक्षेत्र 02 001
पानीपत 07 011
जींद 01 000
हिसार 01 000
हांसी 01 000
भिवानी 04 002
नारनौल 05 001
करनाल 02 002
रोहतक 01 000
Join Our WhatsApp Community