नागालैंड के मोन जिले में 4 दिसंबर की रात हुई गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि असम राइफल्स द्वारा एक सुरक्षा अभियान में नागरिक मारे गए। इस घटना से नागालैंड में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री नफीउ रियो ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और कई पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी हुतात्मा हो गया है, जबकि कुछ घायल भी हो गए हैं।
वास्तव में क्या हुआ?
घटना नागालैंड के मोन जिले के तिरु गांव में 4 दिसंबर की आधी रात को हुई। पुलिस के मुताबिक, ओटिंग गांव के कुछ लोग आधी रात के करीब पिकअप वैन में सवार होकर घर लौटने के लिए निकले थे, हालांकि, वे कभी घर नहीं पहुंच पाए। सुबह तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में तिरु गांव के पास पिकअप वैन में 11 शव मिले। हताहतों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की इस गोलीबारी में 13 स्थानीय लोग मारे गए हैं।
According to reports, a group of people returning to #Tiru village area of Mon district in a mini-truck were shot at by #security forces. #India #Nagaland#IndianArmy #TheWeek @TheWeekLive https://t.co/vc1jXWNvUF
— NachikeT Kelkar ✍🏼 (@TheNachiket) December 5, 2021
ये भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 पर यह सवाल दागकर केंद्रीय गृह मंत्री ने की विपक्ष की बोलती बंद!
Join Our WhatsApp Community