असम के करीमगंज जिला अंतर्गत पाथरकांदी पुलिस थाने के काबड़ीबंद गांव में पुलिस टीम ने छापामार कर प्वाइंट 38 बोर की पिस्तौल के 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही कबाड़ीबंद गांव निवासी अबुल हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। अबुल हुसैन पेशे से टाइल्स मिस्त्री है।
पथरकांदी थाना के एसआई जांच अधिकारी राजप्रताप सिंह ने 1 अगस्त को बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बीती रात को काबड़ीबंद गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक बाइक (एएस-10एफ-3725) की तलाशी ली और जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही बाइक के मालिक और पेशे से टाइल्स मिस्त्री अबुल हुसैन को गिरफ्तार किया गया। प्वाइंट 38 एमएम की चीन निर्मित पिस्तौल अभी तक बरामद नहीं हो पाई है।
न्यायिक अदालत में पेश
उन्होंने बताया कि आरोपित को रात भर थाने में रखकर पूछताछ की गई। उसके बयान में कुछ जानकारी पुलिस के हाथ लगी। 1 अगस्त को उसे करीमगंज की न्यायिक अदालत में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।