पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सप्ताहांत में ‘कायरतापूर्ण और बर्बर’ आतंकवादी हमलों में 130 से अधिक नागरिक मारे गए।
सरकारी बयान के अनुसार कातिबात मैकीना जिहादी सशस्त्र समूह (अल-कायदा आतंकवादी समूह से संबद्ध) के आतंकवादियों ने मोप्ती क्षेत्र के डायलासगौ शहर में शांतिपूर्ण नागरिकों को निशाना बनाया। साथ ही डियानवेली और डेग्यूसेगौ के पास के समुदाय को भी निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें – असम के 33 जिलों में बाढ़ का कहर, 42 लाख से अधिक लोग प्रभावित
आतंकवाद से जूझ रहा है देश
माली साल 2015 से आतंकवाद से जूझ रहा है। पिछले वर्ष 20 नवंबर को आतंकवादियों ने माली की राजधानी बमाको में रेडिसन ब्लू होटल को निशाना बनाकर 20 से अधिक लोगों को गोलियों से भून दिया था।