Badlapur Case: स्कूल का 15 दिन का CCTV फुटेज गायब, स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई: दीपक केसरकर

बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटना के बाद सनसनी फैल गई है। इसके बाद दोषियों के खिलाफ पूरे राज्य में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इस मामले में कुछ अहम पहलू सामने लाए हैं।

79

स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (School Education Minister Deepak Kesarkar) ने बदलापुर (Badlapur) के एक प्रतिष्ठित स्कूल (Prestigious School) में दो नाबालिग बच्चियों (Minor Girls) के साथ यौन शोषण (Sexual Abuse) के मामले की जांच के बारे में अहम जानकारी दी। बदलापुर के उस स्कूल में 15 दिनों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (CCTV Recording) क्यों गायब है? केसरकर ने कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। साथ ही दीपक केसरकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन के पास सारी जानकारी है और अगर वे इस मामले में शामिल हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, ‘स्कूल में हुई घटना को लेकर जांच कराई गई थी। इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद थे। रिपोर्ट के बाद हमने फैसला लिया। जिस स्कूल में घटना हुई, वहां दो नौकरानियां थीं। कामिनी वायकर, निर्मला भूरे, नौकरानियां बच्चों को शौचालय ले जाती थीं। पूछताछ के दौरान ये दोनों महिलाएं अनुपस्थित थीं। इनकी जांच गृह विभाग करेगा। सबसे बड़ी गलती इन दोनों महिलाओं की है। अगर ये होतीं तो यह मामला नहीं होता। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन्हें सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए।’

यह भी पढ़ें – Ladakh Five New Districts: लद्दाख में बनेंगे पांच नए जिले, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

मामले की सारी जांच गृह विभाग करेगा
दीपक केसरकर ने कहा कि क्लास टीचर ने पुलिस को नहीं बताया। प्रिंसिपल ने भी ऐसा नहीं कहा। इसलिए हम गृह विभाग से दोनों के खिलाफ पोक्सो के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश कर रहे हैं। 16 तारीख को लड़की को निजी अस्पताल ले जाने के बाद मामला सामने आया। लेकिन रात में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रबंधन को पता था और अगर उनकी इसमें कोई संलिप्तता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 15 दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग क्यों गायब है? पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। मामले की आगे की सारी जांच गृह विभाग करेगा।’

15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब
साथ ही, ‘मैंने लड़की की सारी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। 15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब है। वॉशरूम के पास का सीसीटीवी भी गायब है। केसरकर ने यह भी कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन को सब पता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.