नोएडा एसटीएफ व मगोर्रा पुलिस ने 4 सितंबर को संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक से करीब 15 क्विंटल गांजा जब्त करते हुए नौ तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
एसपी देहात ने बताया कि 4 सितंबर को नोएडा एसटीएफ की टीम जो कि मध्य प्रदेश से एक ट्रक में लाये जा रहे अवैध गांजे कि सूचना पर उसके पीछे लगी थी। जैसे ही यह ट्रक 4 सितंबर राजस्थान सीमा को क्रॉस कर यूपी की सीमा में प्रवेश हुआ, तभी एसटीएफ गौतमबुद्धनगर उपनिरीक्षक अक्षय पीके त्यागी तथा मगोर्रा थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने अपनी टीम के साथ ट्रक यूपी21 सीएन 2915 को धर दबोचा। ट्रक में ऊपर से धान का चूरा भरा हुआ था जिसमे करीब 39 कट्टों में 15 कुंतल के लगभग गांजा छिपा कर लाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें – एलटीसी घोटाला मामले में आरजेडी विधायक को तीन साल की कैद
पुलिस तथा एसटीएफ टीम ने इस दौरान मोहम्मद आलम पुत्र बन्ने हुसैन निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, फुरकान पुत्र बन्ने खान निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद,.जुवैर आलम पुत्र मुन्ने हुसैन निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, बाबू पुत्र राविक निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, विनय उर्फ भूरा पुत्र सुन्दर सिंह निवासी कैलाश मन्दिर रोड सरोज विहार कालोनी थाना सिकन्दरा आगरा, मुनाजिर पुत्र मंजूर निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद , इरशाद पुत्र छिद्दा निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, फिरोज हुसैन पुत्र मुनाजिर निवासी वरेठा थाना मानठेर जिला मुरादाबाद, सतीश पुत्र हरी निवासी जयपुर थाना जयपुर जिला कोरापुर उडीसा को हिरासत में लिया गया है तथा एसटीएफ की टीम ने मगोर्रा पुलिस के ट्रक हवाले कर दिया है।
Join Our WhatsApp Community