मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) पश्चिम स्थित सोनी वाड़ी में निर्माणाधीन इमारत (Under Construction Building) की 16वीं मंजिल ढह गई। इस घटना में चार लोग घायल (Injured) हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से तीन की मौत हो गई है। एक घायल को गंभीर हालत में कांदिवली (Kandivali) के शताब्दी अस्पताल (Shatabdi Hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर एक बजे की बतायी गयी है।
मंगलवार (12 मार्च) को मुंबई के बोरीवली उपनगर में एक निर्माणाधीन इमरात के निर्माण का हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा।
यह भी पढ़ें- Delhi Excise Scam: मिलेगी राहत या बढ़ेगी हिरासत, संजय सिंह की जमानत याचिका पर इस तिथि होगी सर्वोच्च सुनवाई
16वीं मंजिल का मचान ढह गया
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। घटना सोनी वाड़ी इलाके के कल्पना चावला चौक पर हुई। “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 24 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल का मचान ढह गया, हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की मौत हो गई।” घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और महानगरपालिका के कर्मी 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ मौके पर पहुंची।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community