हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सामने आए करोड़ों रूपये की क्रिप्टो करंसी ठगी मामले (crypto currency fraud case) की जांच के लिए गठित पुलिस की एसआईटी (SIT) लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है और अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में एसआईटी ने 05 नवंबर को तीन पुलिसकर्मियों सहित आठ आरोपियों को काबू किया। इन आरोपियों में तीन पुलिस कर्मी और एक फोरेस्ट गार्ड भी शामिल है।
प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि एसआईटी ने करोड़ों की ठगी मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ठगी में शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
क्रिप्टो करंसी ठगी के जरिए हुआ 2500 करोड़ का अवैध निवेश
बता दें कि क्रिप्टो क्वाइन और अलग-अलग वेब साइट के जरिए करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया। करोड़ों के घोटाले में आम लोगों के साथ-साथ पुलिस विभाग के कई कर्मचारी भी बड़ी संख्या का शिकार हुए हैं। क्रिप्टो करंसी ठगी के जरिए करीब 2500 करोड़ का अवैध निवेश हुआ है। एसआईटी को अब तक की जांच में दो हजार करोड़ से अधिक की ट्रांजेक्शन मिली हैं। क्रिप्टो करंसी ठगी के किंगपिन मंडी का सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) देश छोडकऱ विदेश भाग चुका है। क्रिप्टो करंसी के झांसे में आकर लोगों की मेहनत की कमाई के लगभग 500 करोड़ रुपये डूब गए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से क्रिप्टो करंसी धोखाधड़ी की 300 से अधिक शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें – Himachal Pradesh :8 से 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना
Join Our WhatsApp Community