झारखंड (Jharkhand) में भाजपा (BJP) के 18 विधायकों (MLAs) को गुरुवार (1 अगस्त) को अमर्यादित आचरण (Unruly Conduct) के लिए 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक विधानसभा (Assembly) से निलंबित (Suspended) कर दिया गया। विधायकों को मार्शलों (Marshals) की मदद से सदन से बाहर निकाला गया क्योंकि निलंबन के बाद इन विधायकों ने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, ये विधायक एक दिन पहले विपक्षी विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाले जाने का विरोध कर रहे थे। एक दिन पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी के विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाला गया था।
सदन से बाहर निकाला गया विधायक
भाजपा विधायकों ने यह कहते हुए आसन के सामने से हटने से इनकार कर दिया था कि वे रोजगार समेत प्रमुख मुद्दों से जुड़े उनके सवालों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के विरोध में रात वहीं बिताएंगे। गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायक आसन के सामने आ गए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने लगे। वे कुछ दस्तावेज भी फाड़ते नजर आए।
सत्र शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच बहस देखने को मिली। भाजपा विधायकों को कल सदन से बाहर निकाल दिया गया था और उन्होंने बुधवार की रात विधानसभा लॉबी में बिताई।
लोकतंत्र की हत्या: भाजपा विधायक
भाजपा विधायकों के निलंबन के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि स्पीकर ने कांग्रेस और झामुमो के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या की है। नंगा नाच हुआ। मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने अपने आचरण से बता दिया कि सरकार निरंकुश हो गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community