Ban on OTT Platforms: अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार सख्त, कई ओटीटी प्लेटफॉर्म किए ब्लॉक

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है।

277

केंद्र सरकार (Central Government) ने अश्लील सामग्री (Obscene Content) दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) और वेबसाइट्स (Websites) के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। गुरुवार (14 मार्च) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ऐसे 18 ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) को ब्लॉक (Block) कर दिया। इसके साथ 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स (जिसमें गूगल प्ले स्टोर पर 7, एपल एप्स स्टोर पर 3) और इन प्लेटफार्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफार्म में ड्रीम्स फिल्म, न्योन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, हंटर, रैबिट, प्राइम प्ले शामिल हैं। इसके साथ फेसबुक से 12 अकाउंट, इंस्टाग्राम से 17, ट्वीटर (एक्स) से 16 और यूट्यूब से 12 अकाउंट हटाए गए हैं। यह फैसला केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।

यह भी पढ़ें- One nation, one election: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ समिति ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी, जानें क्या है सुझाव

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बार-बार ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता का प्रचार न करने के लिए प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.