आरटीओ ने 8 जून के बीच बड़ी कार्रवाई की है। 8 जून तक करीब 20 दिनों में आरटीओ ने 185 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की। इनमें तीन बार लगातार पकड़े 36 वाहनों के परमिट निरस्त कर गाड़ी मालिकों को नोटिस जारी की गई है। आरटीओ के इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है।
परिवहन विभाग के मुताबिक, जिन गाड़ियों के परमिट रद्द हुए हैं उनमें टूरिस्ट परमिट पर सवारियों को ढोया जा रहा था। ऐसे वाहनों के खिलाफ 19 मई से 08 जून के बीच की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। इसमें 36 ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो कि बीते 20 दिनों में तीन बार पकड़े गए हैं।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया, कब बदला जाएगा औरंगाबाद का नाम
लखनऊ परिक्षेत्र के उप-परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि जिन वाहनों के परमिट रद्द करने की नोटिस दी गई है। उन वाहनों के परमिट निरस्त करने के लिए 21 जून को आरटीए की बैठक में रखकर संस्तुति ली जाएगी। इसके बाद ऐसे वाहन सड़क पर नहीं चल सकेंगे।
Join Our WhatsApp Community