हादसे का संडेः जानिए कहां, कितने लोगों की मौत और कितने घायल!

14 फवरी को तड़के हुए दो हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

127

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में जहां चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं आंध्रप्रदेश के कर्नूल में  14 मजदूर मारे गए। मध्य प्रदेश में हुए हादसे में उत्तर प्रदेश और प्रतापगढ़ से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव जा रही एक टवेरा सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। घायलों को इंदौर और शाजापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस वाहन में महाराष्ट्र के मालेगांव( नासिक) के भी कुछ लोग सवार थे।

ऐसे हुआ हादसा
राजगढ़ जिले में पचोर पुलिस थाना के प्रभारी डीपी लोहिया ने इस बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से टवेरा एच17, एजे 1861 महाराष्ट्र के मालेगांव जा रही थी। यह वाहन सुबह करीब 8 बजे उदनखेड़ी के पास कंटेनर एमपी 07 जीए 855 के पिछले भाग से टकरा गई। इस वजह से ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़ेंः डोवाल का वीडियो बनवाने वाले वो 10 कौन?

आंध्र प्रदेश के कर्नूल में भीषण हादसा
दूसरा हादसा आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 14 फरवरी को सुबह हुआ। जिले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है।

हादसे की जानकारी देते हुए वेल्दुर्ती के सब इंस्पेक्टर पेड्डैया नायडू और कृष्णगिरी के सब इंस्पेक्टर रामजाननेय रेड्डी ने बताया कि बस चित्तूर जिले के मदारपुर गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा लगभग 3.30 बजे तड़के हुआ।

बस में 17 लोग सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार बस में 17 लोग सवार थे। चालक सहित 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोगों घायल हो गए हैं। घायलों के कर्नूल के सरकारी अस्पतताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य के साथ ही तत्काल चिकित्सीय सहायता उलब्ध कराने का आदेश दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.