मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में जहां चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं आंध्रप्रदेश के कर्नूल में 14 मजदूर मारे गए। मध्य प्रदेश में हुए हादसे में उत्तर प्रदेश और प्रतापगढ़ से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव जा रही एक टवेरा सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। घायलों को इंदौर और शाजापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस वाहन में महाराष्ट्र के मालेगांव( नासिक) के भी कुछ लोग सवार थे।
ऐसे हुआ हादसा
राजगढ़ जिले में पचोर पुलिस थाना के प्रभारी डीपी लोहिया ने इस बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से टवेरा एच17, एजे 1861 महाराष्ट्र के मालेगांव जा रही थी। यह वाहन सुबह करीब 8 बजे उदनखेड़ी के पास कंटेनर एमपी 07 जीए 855 के पिछले भाग से टकरा गई। इस वजह से ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़ेंः डोवाल का वीडियो बनवाने वाले वो 10 कौन?
आंध्र प्रदेश के कर्नूल में भीषण हादसा
दूसरा हादसा आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 14 फरवरी को सुबह हुआ। जिले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है।
The road accident in Andhra Pradesh’s Kurnool district is saddening. In this hour of sadness, my thoughts are with those who lost their loved ones. I hope that the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 14, 2021
हादसे की जानकारी देते हुए वेल्दुर्ती के सब इंस्पेक्टर पेड्डैया नायडू और कृष्णगिरी के सब इंस्पेक्टर रामजाननेय रेड्डी ने बताया कि बस चित्तूर जिले के मदारपुर गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा लगभग 3.30 बजे तड़के हुआ।
बस में 17 लोग सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार बस में 17 लोग सवार थे। चालक सहित 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोगों घायल हो गए हैं। घायलों के कर्नूल के सरकारी अस्पतताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य के साथ ही तत्काल चिकित्सीय सहायता उलब्ध कराने का आदेश दिया है।