मलेशिया (Malaysia) में एक नौसैनिक समारोह (Naval Ceremony) के लिए अभ्यास के दौरान दो हेलीकॉप्टर (Two Helicopters) हवा में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गए। मलेशियाई नौसेना (Malaysian Navy) के दोनों हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियाई नौसेना समारोह (Royal Malaysian Navy Ceremony) के लिए अभ्यास कर रहे थे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टरों में कम से कम 10 क्रू मेंबर्स सवार थे। कहा जा रहा है कि सभी लोगों की मौत हो चुकी है।
एपी के अनुसार, नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर अगले महीने नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण ले रहे थे, जब दुर्घटना हुई।
लुमुत में रॉयल मलेशियन नेवी बेस पर ट्रेनिंग के दौरान दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर हो गई। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 10 लोगों की मौत। pic.twitter.com/h13bGHKhvz
— Versha Singh (@Vershasingh26) April 23, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह आज पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनावी दौरे पर
सभी क्रू मेंबर्स की मौके पर ही मौत
इसमें कहा गया कि सभी क्रू मेंबर्स की मौके पर ही मौत की पुष्टि हो गई। उन्होंने कहा कि अवशेषों को पहचान के लिए अस्पताल भेजा गया है। नौसेना ने कहा कि दुर्घटना में शामिल विमान में चालक दल के सभी 10 सदस्य सवार थे। यह हादसा मंगलवार (23 अप्रैल) सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर हुआ। नौसेना ने कहा कि ‘सभी पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेजा गया।’
दोनों हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकरा गए
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज के अनुसार, एक स्टेडियम में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों हेलीकॉप्टर टकराए। इस हादसे के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community