10th-12th State Open Examination: डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देते 20 को पकड़ा

बाड़मेर जिले के धनाउ थाना इलाके में स्थित एक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 10वीं व 12वीं के स्टेट ओपन परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देते हुए पुलिस ने 17 आरोपिताें को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है।

160

10th-12th State Open Examination:राजस्थान के बाड़मेर जिले के धनाउ थाना इलाके में स्थित एक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 10वीं व 12वीं के स्टेट ओपन परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देते हुए पुलिस ने 17 आरोपिताें को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। दसवीं हिंदी की परीक्षा में 19 डमी अभ्यर्थी व 12वीं जीव विज्ञान की परीक्षा में एक डमी अभ्यर्थी को पकड़ा गया।

जांच में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि धनाउ थाना इलाके के आलमसर गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन का परीक्षा केंद्र है। जहां 12 जुलाई को कक्षा 10वीं की हिंदी विषय व कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केंद्र अधीक्षक जबर सिंह को संदेह होने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर सीओ कृतिका यादव के सुपरविजन एवं एसएचओ सेड़वा दीप सिंह व थाना धनाउ प्रभारी लाखाराम एएसआई टीम के साथ स्कूल में पहुंचे। जांच व चौकिंग के दौरान वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 छात्र व 9 छात्राओं सहित 20 डमी अभ्यर्थियों को दस्तयाब किया गया।

एसपी मीणा ने बताया कि वास्तविक अभ्यर्थी अमेद अली शाह निवासी आलमसर के स्थान पर परीक्षा देते डमी अभ्यर्थी शौकत खान निवासी आलमसर, हुजूर निवासी बामनोर के स्थान पर डमी अभ्यर्थी सबोज खान निवासी दीनगढ़, मिठन शान निवासी आलमसर की जगह डमी अभ्यर्थी हनीफ निवासी दीनगढ, सफूरा निवासी बामनोर की जगह डमी अभ्यर्थी नसीबा निवासी दीनगढ को गिरफ्तार किया गया।

T20: भारत ने चौथे टी-20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज पर भी कब्जा! इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

इसी प्रकार बेगु निवासी बामनोर की जगह डमी अभ्यर्थी इज्जत निवासी दीनगढ, दरिया निवासी पुंजासर की जगह ममता मेघवाल निवासी बामनोर, परमेश्वरी निवासी मगरा चौहटन की जगह सुशीला निवासी राणासर कला, रानी खान निवासी इब्रे का पार की जगह जरीना निवासी आलमसर, शंकर लाल निवासी भाउडा खारी की जगह सुरेश कुमार निवासी राणासर कला, खीया राम निवासी खेडा दीनगढ की जगह फूसाराम जाट निवासी दीनगढ, हनुमानराम जाट निवासी श्रीरामवाला की जगह हनुमानराम निवासी रामदेरीया एकल थाना बाखासर को गिरफ्तार किया गया। हबीब खान निवासी आलमसर की जगह शरीफ खान निवासी दीनगढ, विरधा राम मेघवाल निवासी गोहड का तला रोल की जगह केवाराम मेघवाल निवासी आगीनशाह की ढाणी थाना धनाउ, राणाराम सुथार निवासी बाकासर आलमसर की जगह स्वरुप जांगिड़ निवासी बाकासर आलमसर, लुणी देवी निवासी बामनोर की जगह बसन्ती निवासी बामनोर एवं पार्वती जाट निवासी प्रेमनगर नेतराड की जगह डमी अभ्यर्थी चन्द्रा जाट निवासी प्रेमनगर नेतराड थाना चौहटन को गिरफ्तार किया गया। चांदनी निवासी पावडो का तला धनाउ की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी, धनी निवासी आलमसर की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी एवं इकबाल निवासी आलमसर की जगह डमी नाबालिग अभ्यर्थी को निरुद्ध किया गया।

12वीं जीव विज्ञान परीक्षा में एक गिरफ्तार
वास्तविक अभ्यर्थी रायचन्द राम जाट निवासी श्रीरामवाला की जगह डमी अभ्यर्थी गोगा सिंह निवासी नेहरो का वास थाना आरजीटी को कक्षा बारहवीं विषय जीव विज्ञान की परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना धनाउ पर न्यू क्रिमिनल लॉ की सम्बंधित धाराओं एवं राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.