छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापेमारी (Raid) की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार तड़के भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास और चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा टीम कई अन्य जगहों पर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की है।
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
यह भी पढ़ें – Lalit Modi: प्रत्यर्पण को लेकर ललित मोदी की बढ़ी मुश्किलें, वानुअतु पासपोर्ट पर पीएम नापत ने उठाया यह कदम
ईडी ने 14 ठिकानों पर की छापेमारी
कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्र के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामले में यह तलाशी अभियान चलाया गया। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ा यह मामला करीब 2161 करोड़ का है। इस मामले में अब तक कई नामी अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अब जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
छापेमारी पर क्या बोले भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने भी अपने बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जब सात साल से चल रहा झूठा मामला कोर्ट में खारिज हो गया तो आज सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी के मेहमान घुस आए हैं। अगर कोई इस साजिश के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है तो यह गलतफहमी है।’
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community