Israel Hamas War: 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत, कई अब भी लापता

इजरायल पर हमास के हमले में इजरायली नागरिक सहित कई विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।

134

इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में मारे गए अमेरिकी नागरिकों (American Civilians) की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। एक दिन पहले इस युद्ध में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत (Deaths) की पुष्टि की गई थी। वहीं इजराइली एयरफोर्स (Israeli Air Force) ने गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी (Islamic University) पर हमला कर खंडहर में तब्दील कर दिया है।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने बमबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोर्सेस ने लिखा कि हमास ने इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज को इंस्टीट्यूट ऑफ डेस्ट्रक्शन में तब्दील कर दिया है। हमास ने इस यूनिवर्सिटी को हथियारों के ट्रेनिंग कैंप में तब्दील कर दिया था। बमबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 24 बोगियां बेपटरी, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हमें बिल्कुल स्पष्ट रुख अपनाना होगा। आतंकवाद को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, इजराइल अमेरिका का सहयोगी है और हम हमेशा साथ मिलकर काम करते रहेंगे। इधर, लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला और फिलिस्तीन चरमपंथियों के पास ड्रोन और ग्लाइडर होने की जानकारी है। विमान के सीमा में दाखिल होने की खबर ऐसे समय आई है जब बुधवार को हिजबुल्ला ने एक इजराइली सैन्य ठिकाने पर टैंक विध्वंसक मिसाइल दागीं, जिसमें सैनिकों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया गया।

इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उस क्षेत्र पर गोलाबारी की जहां से हमला किया गया था। इजराइली एयरफोर्स की ताजा कार्रवाई में इस्लामिक यूनिवर्सिटी की इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि इजराइली सेना की कार्रवाई में कई इमारतें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। बमबारी के बाद वहां मलबा दिखाई दे रहा है। बमबारी के वक्त वहां पर धूल और धुएं का गुबार ही दिखाई दिया।

इजराइल ने एकता सरकार बनाई
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और शीर्ष विपक्षी नेता ने फिलिस्तीन आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध की निगरानी करने के लिए युद्धकालीन एकता सरकार बनाने का एक समझौता बुधवार को किया।

नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज ने पूर्व में संकेत दिया था कि वह इजराइल के युद्ध प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए आपातकालीन एकता सरकार में बिना शर्त शामिल होने के इच्छुक हैं। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर एकता सरकार बनाने पर सहमति की जानकारी दी और इसे नेतन्याहू के साथ संयुक्त बयान करार दिया।

गैंट्ज पूर्व में इजराइल के रक्षामंत्री और इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख की भूमिका निभा चुके हैं। बयान में कहा गया कि वे पांच सदस्यीय ‘युद्ध प्रबंधन’ मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। इसमें नेतन्याहू, गैंट्ज, मौजूदा रक्षामंत्री योआव गैलेंट और दो सेवारत शीर्ष अधिकारी बतौर ‘पर्यवेक्षक’ सदस्य शामिल होंगे। बयान में कहा गया कि सरकार जबतक लड़ाई जारी रहेगी तब तक गैर युद्ध संबंधी कोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी और न ही इससे जुड़ा फैसला लेगी।

अब हमें जीत की जरूरत
मुख्य विपक्षी दल यायर लापिद को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है लेकिन उनकी ओर से अबतक जवाब नहीं आया है। दक्षिणपंथी चरमपंथी नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर को एकमात्र नेता माना जा रहा था जो एकता गठबंधन स्थापित करने से अपने पैर खींच रहे थे। उन्होंने फैसले की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एकता का स्वागत, अब हमें जीत की जरूरत है।’’

दुश्मन पर इजराइल की पूरी जीत
आर्थिक मामलों के मंत्री नीर बरकत ने लिखा, ‘‘इजराइल राज्य के पास एकता सरकार है।’’उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘ऐसे समय में हमें एकजुट होना चाहिए, आईडीएफ सैनिकों को समर्थन देना चाहिए और तब तक एकजुट होकर काम करना चाहिए जब तक कि अपने दुश्मन पर इजराइल की पूरी तरह से जीत न हो जाए।’’ इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे गए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.