यूक्रेन में फंसे बाकी 23 भारतीयों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह जानकारी यहां भारतीय दूतावास ने दी है। दूतावास के मुताबिक ये लोग मायकोलाइव पोर्ट में फंसे थे। उन्हें बुखारेस्ट के रास्ते लाया जा रहा है।
दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक ये सभी 23 भारतीय नाविक उन 75 भारतीय नाविकों के समूह का हिस्सा हैं, जो दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव पोर्ट में फंस गए थे। इनमें से 8 मार्च को 52 नाविक निकाले लिए गए थे। उनके साथ दो लेबनानी और तीन सीरियाई नाविकों को भी सुरक्षित निकाला गया था।
ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में अब किसी भी रूसी विमान का प्रवेश अपराध माना जाएगा।
शाप्स ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-,’मैंने किसी भी रूसी विमान के लिए ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करना एक अपराध बना दिया है। अब एचएमजी इन जेट विमानों को रोक सकता है।
Join Our WhatsApp Community