Barmer: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर काटा 25 फीट तार, फिर क्या हुआ? जानिये इस खबर में

धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि बीएसएफ की ओर से 17 जुलाई को शिकायत दी थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी काटने की जानकारी दी गई है।

122

Barmer जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 25 फीट की तारबंदी काटने का मामला सामने आया है। कटे हुए तारों से पाकिस्तान से बकरियों के झुंड ने भारतीय सीमा में एंट्री की। सीमा सुरक्षा बल ने बकरियों को अपने कब्जे में ले लिया है। सेना की ओर से तारबंदी काटने की शिकायत जिला पुलिस काे दी है।

दो सौ बकरियां भारतीय सीमा में घुसीं
धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि बीएसएफ की ओर से 17 जुलाई को शिकायत दी थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी काटने की जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया कि 16 जुलाई को भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा पर तारबंदी सरुपे का तला में बीएसएफ पोस्ट पर दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन करीब 20-25 फीट काट दी गई। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ जवानों और अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी थी। 19 जुलाई की शाम काे दाे साै से अधिक बकरियां भारत की सीमा में घुस आई है। मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने उन बकरियाें को कब्जे में ले लिया है। उन्हाेंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Bangladesh violence से वापस लौटना नहीं असान, जानिये क्या हो रही है परेशानी

फ्लैग मीटिंग में बकरियों को सौंपा जाएगा
सेना के सूत्रों के अनुसार बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग होने की संभावना है। इसके बाद बकरियां कहां से आई, इसकी स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। हालांकि फ्लैग मीटिंग को लेकर फिलहाल फिक्स समय निर्धारित नहीं है, लेकिन अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही मीटिंग होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.