महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विराज स्टील फैक्ट्री में 7 मई को भीड़ के हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। भीड़ के इस हमले में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और 12 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया था।
ये भी पढ़ें – पुलिस के डर से भागे गौ तस्कर, ‘इतने’ गोवंश कराए गए मुक्त
तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है विराज स्टील फैक्ट्री
दरअसल, 7 मई को एक श्रमिक संघ के बड़ी संख्या में सदस्यों ने तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विराज स्टील फैक्ट्री में अचानक धावा बोलकर फैक्ट्री परिसर में जबरन घुस गए थे। इन सदस्यों ने परिसर में मौजूद कर्मियों से मारापीटा और परिसर में भी तोड़फोड़ की थी। इस दौरान उग्र सदस्यों ने हालात काबू करने पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्शा और उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
19 पुलिसकर्मी घायल
इसमें 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना में पुलिस ने अब तक इस मामले में करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के ऊपर हत्या का प्रयास, साजिश, तोड़फोड़, सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।