Meerut जिला प्रशासन ने 10 जनवरी को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई(Strict action against criminals) की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन(Additional District Magistrate Administration) ने 27 अपराधियों को जिला बदर कर दिया।
योगी सरकार(yogi government) में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिला प्रशासन ने मेरठ में अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने 27 अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।
जनपद में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे आरोपी
एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी जनपद में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्हें जिले से बाहर करने का आदेश दिया गया है। अगर आदेश जारी होने के बाद भी अपराधी जिले को नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Section 144 Curfew rules and regulations: नहीं जानें प्रावधान, तो हो सकती है बुरी गति
27 अपाधियों को किया तड़ीपार
एडीएम प्रशासन ने बताया कि देहात क्षेत्र से विभिन्न अपराधों में लिप्त 27 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिसमें जिला बदर होने वालों में अंकुश उर्फ बवंडर, अनुराग सिवाच, दानिश, चिराग उर्फ घोलू, इंद्र उर्फ देव आदि बदमाश शामिल है।