विमानों (Planes) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threats) मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 27 उड़ानों को धमकी मिली है। इसमें स्पाइसजेट की 7, इंडिगो की 7, एयर इंडिया की 6 और विस्तारा की 7 उड़ानें शामिल हैं, जिन्हें धमकी दी गई है। इन धमकियों के बाद कई एयरपोर्ट (Airport) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, एयर इंडिया की 6 उड़ानों के साथ-साथ स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा की 7-7 उड़ानें इस धमकी के बाद प्रभावित हुई हैं।
शुरुआती दिनों में ये धमकियां कुछ ही विमानों तक सीमित थीं, लेकिन इन धमकियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर दिन कुछ ही नहीं बल्कि कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) सतर्क हैं। जब इन धमकियों की जांच की जा रही है तो ये धमकियां फर्जी साबित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें – Megha Somaiya Defamation Case: संजय राउत को राहत? कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
9 दिनों में 200 से अधिक उड़ानों को धमकी
बता दें कि शुक्रवार (25 अक्टूबर) फिर कुल 27 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकियों के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 9 दिनों में भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 200 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए आई हैं। जिसके कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा।
बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और 24 अक्टूबर को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन विमानों में एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा समेत कई एयरलाइंस के विमान शामिल हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community