फ्रांस (France) ने भारतीयों (Indians) से भरे विमान (Aircraft) को बीच रास्ते में रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार, ये विमान रोमानियाई चार्टर कंपनी (Romanian Charter Company) का था जो दुबई (Dubai) से निकारागुआ (Nicaragua) जा रहा था। विमान में करीब 303 भारतीय सवार थे। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने कहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों (French Authorities) ने हमें जानकारी दी है कि एक विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था, जिसमें 303 भारतीय सवार थे। भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने कहा कि विमान को कुछ तकनीकी खराबी के कारण फ्रांसीसी हवाई अड्डे (Airports) पर रोका गया था। हालांकि, दूतावास की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पूरी स्थिति पर कड़ी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय यात्रियों से भरे विमान को इसलिए रोका गया क्योंकि फ्रांस को मानव तस्करी का संदेह था। हालांकि, भारतीय दूतावास की टीम वहां पहुंची और कॉन्सुलर एक्सेस हासिल किया। पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात सूचना के बाद विमान को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- Kolkata: ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ”एक लाख लोग” करेंगे गीता पाठ, प्रधानमंत्री सहित ये हस्तियां आमंत्रित
पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया
फ्रांस ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए विमान को छोटे वत्री हवाई अड्डे पर उतारा। विमान को रोककर यात्रियों को कुछ देर अंदर ही रुकने को कहा गया। इसके बाद लोगों को लाउंज में रोका गया और वेटिंग रूम में तब्दील कर दिया गया। इसके बाद सभी को आराम करने के लिए बिस्तर दिए गए। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पुलिस ने एयरपोर्ट पर लोगों को रोका और जगह सील कर दी। पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community