उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट पेपर (Army Nursing Assistant Paper) में नकल (Copying) करने वाले 4 अभ्यर्थियों (Candidates) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। 10 मार्च (रविवार ) को हुई आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में नकल करने के आरोप में जिन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, वे ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) का इस्तेमाल कर रहे थे। चारों आरोपियों को लखनऊ के आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज थाना कैंट से गिरफ्तार किया गया है।
यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं, जो बाहर बैठे सॉल्वरों के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को नकल कराते हैं। इस संबंध में एसटीएफ के विभिन्न दस्तों/इकाइयों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
आरोपियों के पास से ये चीजें मिलीं
- 04 पीसी ब्लूटूथ डिवाइस।
- प्रवेश पत्र क्रमांक 04 की छायाप्रति।
आरोपी कौन हैं?
- अमित कुमार, निवासी कन्नौज।
- जयप्रकाश, निवासी आगरा।
- विकास बिश्नोई, निवासी जोधपुर राजस्थान।
- अभिषेक, निवासी पलवल।
नकल करने के मिलते हैं 5 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आर्मी परीक्षा की तैयारी कराते थे। इसी बीच कुछ अन्य छात्रों ने उन्हें बताया कि आगरा निवासी ए.के. सिंह और दिल्ली का कुणाल 25,000-30,000 रुपये में छात्रों को नकल उपकरण उपलब्ध कराते हैं। परीक्षा में उसी मशीन के माध्यम से प्रश्न पत्र हल करने के एवज में संबंधित से 5 लाख रुपये लिये जाते हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community