पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार डिवीजन (Alipurduar Division) के न्यू मैनागुड़ी स्टेशन (New Mainaguri Station) पर एक खाली मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। यह घटना मंगलवार (24 सितंबर) सुबह करीब छह बजे हुई। इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा गया, जिससे आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर डीआरएम अलीपुरद्वार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर मरम्मत का काम चल रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से भेजा गया है और आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
#BreakingNews | पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए I डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
.
.
.#Maynaguri #TrainDerailment #WestBengal #Mumbai #Lebanon #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/v5ASylnS9a— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) September 24, 2024
यह भी पढ़ें – Encounter: आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था अपराधी जाहिद, उत्तर प्रदेश STF ने मुठभेड़ में किया ढेर
कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की रची गई थी साजिश
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कई जगहों पर ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची गई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में पटरियों पर गैस सिलेंडर और लोहे की छड़ें रखी गईं। कुछ दिन पहले कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी को ट्रैक पर खाली पांच किलो का सिलेंडर रखकर पलटाने की कोशिश की गई थी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community