बेतवा नदी के बीच टापू पर फंसे थे तीन बच्चों सहित 5 लोग, प्रशासन ने ऐसे निकाला सुरक्षित

बेतवा नदी उफान पर आ गई और पानी धीरे-धीरे टापू के ऊपर की ओर आने लगा। जिससे टापू पर फंसे तीनों बच्चों सहित पांचों लोग घबरा गए।

120

ललितपुर जिले के तालबेहट के पास स्थित ग्राम थानागांव के निकट बेतवा नदी के बीच टापू पर फंसे तीन बच्चों सहित पांच लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर देर रात 10 बजे सुरक्षित निकाल लिया है। 2 घंटे चले रेस्क्यू के दौरान सुरक्षा दल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी लोगों को सुरक्षित निकालने जाने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया है।

14 सितंबर की सुबह तीन बच्चे सहित 5 लोग बकरियां चराने के लिए बेतवा नदी के बीच स्थित टापू पर गए थे। इसी दौरान अचानक माताटीला बांध से पानी छोड़ दिया गया, जिसके कारण बेतवा नदी उफान पर आ गई। इन लोगों में कोतवाली तालबेहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थानागांव के मजरा प्यासी निवासी अमित सेन पुत्र रामरतन (13), अमित पुत्र रज्जू लाल (18), जितेन्द्र पुत्र मुकेश कुशवाहा (14), अवधेश पुत्र विनोद कुशवाहा (13), दिनेश पुत्र भगवानदास (25) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 19 सितम्बर से रद्द, कई ट्रेनों के बदले गए रूट

बकरी चराने गए थे लोग
14 सितंबर की सुबह बकरियां लेकर ये बेतवा नदी के किनारे गए हुए थे, दोपहर में वे बेतवा नदी के बीच में स्थित टापू पर बकरियों को लेकर चले गए तभी अचानक 3 बजे के दरम्यान माताटीला बांध में पानी की भारी आवक के चलते 12 गेट खोलकर 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया। इसके चलते बेतवा नदी उफान पर आ गई और पानी धीरे-धीरे टापू के ऊपर की ओर आने लगा। जिससे टापू पर फंसे तीनों बच्चों सहित पांचों लोग घबरा गए और उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल से परिजनों, गांव वालों व प्रशासन को दी।

इस तरह बचाई गई जान
इधर शाम 6 बजे सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और जिलाधिकारी आलोक सिंह ने एनडीआएफ टीम सहित अधिकारियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद रात 8 बजे घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी तालबेहट अमित भारतीय, क्षेत्राधिकारी तालबेहट इमरान अहमद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। नाव व स्टीमर की व्यवस्था की गई और माताटीला बांध के अधिकारियों से बात कर छोड़े जा रहे पानी की निकासी बंद किये जाने के लिए कहा गया लेकिन अधिकारियों ने गेट बंद तो नहीं किए लेकिन थोड़े कम कर दिये, जिससे बहाव कम हुआ। रात 10 बजे नाव के जरिए सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सुरक्षित निकलते ही तीनों बच्चों सहित पांचों ने भगवान के जयकारे लगाने शुरू कर दिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.