Jammu and Kashmi: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(Pakistan occupied Kashmir) के जाने-माने एक्टिविस्ट डॉ. अमजद अयूब मिर्जा(Pakistan occupied Kashmir) ने जल्द ही जम्मू-कश्मीर पर हमले की आशंका(Fears of attack) जताई है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना(Pakistani army) द्वारा किया जाएगा. मिर्जा के दावे के मुताबिक, करीब 600 पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा इलाके मे घुसपैठ(Infiltration in Kupwara area) की है।
कारगिल जैसा युद्ध होने की आशंका
अमजद मिर्जा के दावे के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर कारगिल जैसा युद्ध होने की आशंका(Fears of a war like Kargil again) है। पाकिस्तान के एसएसजी जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आदिल रहमानी(General Officer Commanding Major General Adil Rahmani) भारत के जम्मू क्षेत्र पर हमले की तैयारी(Preparations for attack on Jammu region) कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जिंजुआ इस समय भारतीय क्षेत्र में हैं।
भारतीय क्षेत्र में हैं पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जिंजुआ
मिर्जा के दावे के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की पूरी एसएसजी यूनिट कुपवाड़ा और अन्य इलाकों में घुसपैठ कर चुकी है। मिर्जा ने दावा किया है कि पूरी यूनिट की घुसपैठ का मतलब है कि पाकिस्तान के करीब 600 सैनिक कुपवाड़ा और अन्य इलाकों में घुस गए हैं। साथ ही कुपवाड़ा समेत अन्य इलाकों में भी स्थानीय जिहादी स्लिपर सेल सक्रिय हो गए हैं। एसएसजी जवानों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए स्लिपर सेल से मदद मिल रही है। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जिंजुआ इस समय भारतीय क्षेत्र में हैं और पाकिस्तानी सैनिकों का नेतृत्व कर रहे हैं। मिर्जा ने कहा है कि कर्नल शाहिद भारतीय सेना की 15 कोर का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में शाहिद जिंजुआ के नेतृत्व में 500 से 600 पाकिस्तानी सैनिकों की एक टुकड़ी है।
1. Allegedly SSG General Officer Commanding (GOC) Maj General Adil Rehmani is conducting the attacks in Jammu region.
2. one whole SSG battalion is said to have infiltrated that means at least 600 commandos are in Kupwara region and else where.
3. local jihadi sleeper cells… pic.twitter.com/ZI1yz63GdP— Amjad Ayub Mirza (@AMirza86155555) July 27, 2024
Stock Market: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास
भारतीय सेना पर हमले का षड्यंत्र
मिर्जा ने दावा किया है कि ये दोनों ग्रुप जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं। पहले हमने सोचा था कि 40 से 60 आतंकवादी घने जंगल और पहाड़ी इलाकों से होकर जम्मू में घुस आये हैं, लेकिन अब हम समझ गए हैं कि लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद जिंजुआ के नेतृत्व में 500 से 600 सैनिकों की एक टुकड़ी पहले ही जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है। मिर्जा ने दावा किया है कि इन सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर हमला किया जा रहा है।