जर्मनी (Germany) के एक शहर मैगडेबर्ग (Magdeburg) में बेकाबू कार के हमले में घायल (Injured) हुए लोगों में सात भारतीय नागरिक (Seven Indian Citizens) भी हैं। भारतीय नागरिकों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई है। भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने कहा है कि वो घायल हुए सभी लोगों के संपर्क में है।
भारत ने जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुई इस हमले की निंदा की है। भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हम जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करते हैं। कई बहुमूल्य जानें चली गईं और कई घायल हो गए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।” बयान में कहा गया है कि उनका मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के संपर्क में है और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़ें – Indore: इंदौर बनेगा देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट, जानिए कैसे
हमले में 60 से अधिक लोग घायल हुए
बता दें कि जर्मनी की राजधानी बर्लिंन से 150 किमी दूर एक शहर मैगडेबर्ग में शुक्रवार शाम क्रिसमस बाजार में एक बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा था। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी और 60 से ज्यादा घायल हुए थे। इस घटना के आरोपित सउदी अरब के निवासी तालेब ए. पेशे से एक डॉक्टर है और पिछले 18 साल से जर्मनी में रह रहा है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community