ग्वाटेमाला में एक संगीत कार्यक्रम में मची भगदड़ में कम से कम 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा 16 सितंबर को हुआ। कई लोग घायल हो गए है। वहीं, क्वेटज़ाल्टेनंगो में हुए इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। क्वेटज़ाल्टेनंगो प्रशासन के मुताबिक, देश की स्वतंत्रता के जश्न में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
ग्वाटेमाला में 15 सितंबर को मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। साथ ही देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में भी 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह भगदड़ एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई है। कॉन्सर्ट का आयोजन मैदान में किया गया।
ये भी पढ़ें – बिहार के खगड़िया में सड़क दुर्घटना, तीन लोगों ने गंवाई जान
कॉन्सर्ट में रॉक बैंड बोहेमिया का जलवा देखने के लिए भारी भीड़ थी। समापन के बाद मैदान से बाहर आने के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई। इस दौरान मची भगदड़ में गिरकर नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। बारिश की वजह से मैदान में कीचड़ भी था।
Join Our WhatsApp Community