बिहार (Bihar) के कैमूर जिले (Kaimur District) के मोहनिया पुलिस स्टेशन (Mohania Police Station) क्षेत्र के देवकली (Devkali) के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) ने बाइक (Bike) को मारते हुए दूसरी लेन में जाकर सामने से ट्रक (Truck) में टक्कर (Collision) मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो महिला सहित कुल 8 लोग और बाइक सवार एक व्यक्ति यानी कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है, जहां तीन गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने और उनकी पहचान करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Crime: फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, दस आरोपी गिरफ्तार
सासाराम से वाराणसी जा रहे थे यात्री
मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पर कुल 8 लोग सवार होकर सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। तभी मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर देवकली के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और डिवाइडर पार कर दूसरे लेन पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
मृतक की पहचान नहीं हुई
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मोहनिया पुलिस स्टेशन की टीम और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community