मुंबई (Mumbai) से सटे भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi National) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। शांति नगर पुलिस स्टेशन (Shanti Nagar Police Station) की बांग्लादेशी नागरिक से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, भिवंडी के पिराणीपाड़ा इलाके में सुपर होटल के पास एक बांग्लादेशी नागरिक के छिप कर रहने की गोपनीय जानकारी शांति नगर पुलिस स्टेशन की टीम को मिली थी। इस पर बीती रात पुलिस ने पिराणी पाडा में छापा मारकर अबुल मोहम्मद अनवर हुसेन उर्फ बहादुर (22) को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस अबुल को पुलिस स्टेशन में लाया और उसके कागज पत्रों की छानबीन की। उसके पास से बरामद सभी दस्तावेज फर्जी मिले। इसके बाद पुलिस ने अबुल मोहम्मद अनवर हुसेन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें – India State: भाषण सुनकर घबराहट में छूटी दूध से भरी बाल्टी, बिहार के व्यक्ति ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
आरोपी बांग्लादेशी निकला
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। अधिकारी ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेशी नागरिक है और भारत आने के बाद उसने अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास रख लिया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community