Uttarakhand: अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, अब तक 15 शव बरामद

उत्तराखंड से एक बड़ी दुर्घटना की खबर है। पौड़ी से रामनगर आ रही एक बस कुपी के पास गहरी खाई में गिर गई है।

103
Photo : X : ANI

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले (Almora District) की तहसील सल्ट के अंतर्गत कुपी मोटर मार्ग पर सोमवार (4 नवंबर) को रामनगर जा रही एक बस (Bus) खाई (Ditch) में गिर गई। बताया जा रहा है कि अभी तक पांच शव बरामद किए गए हैं। यह बस यात्रियों (Passengers) को लेकर गोलीखाल क्षेत्र से निकली थी। गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की यह 42 सीटर बस (यूके-12-पीए-0061) दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। राहत एवं बचाव कार्य (Relief and Rescue Work) जारी है।

सूचना मिलने पर एसएसपी, थाना सल्ट, फायर स्टेशन रानीखेत, तहसीलदार सल्ट, राजस्व उपनिरीक्षक देवायल और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। नैनीताल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें – RG Kar Rape Case: आर.जी. कर अस्पताल मामले में 87 दिन बाद चार्जशीट, शुरू होगी न्यायिक प्रक्रिया

अभी तक 15 शव बरामद
दुर्घटना स्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्य के दौरान दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बचाव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अब तक खाई से 15 शव बरामद कर लिए हैं। एएनआई के अनुसार, खाई में गिरी बस गढ़वाल मोटर की है। मामले में और जानकारी का इंतजार है।

राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में यात्रियों के हताहत होने की बेहद दुखद खबर मिली है। जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.