बिहार (Bihar) में सड़क हादसों (Road Accident) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला औरंगाबाद (Aurangabad) से सामने आ रहा है। रांची (Ranchi) से इलाहाबाद (Allahabad) जा रही एक बस औरंगाबाद में एक ट्रक से टकरा गई है। इस घटना में एक यात्री की मौत (Death) हो गई। जबकि इस घटना में नौ यात्री घायल (Injured) हो गए।
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब पांच बजे औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास एनएच-19 पर बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बस पर सवार नौ लोग घायल हो गए, जबकि सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के बजहा मिश्रान घिसापुर निवासी रंगलाल के 31 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – NCP Candidate List: अजित पवार की पार्टी एनसीपी की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट?
उधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया। मदनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community