Love Jihad: युवती का हुआ तलाक, हिंदू धर्म में वापसी कर जताई ये इच्छा

नागदा में 15 जुलाई को एक युवती ने एक मुस्लिम युवक सदाम से लगभग 16 वर्ष पहले हुए निकाह को न्यायालय आदेश पर विवाह विच्छेद का खुलासा किया

132

Love Jihad:  उज्जैन जिले के नागदा में 15 जुलाई को एक युवती ने एक मुस्लिम युवक सदाम से लगभग 16 वर्ष पहले हुए निकाह को न्यायालय आदेश पर विवाह विच्छेद का खुलासा किया। वह अपनी मां के साथ पत्रकारों से मुखातिब हुई। साथ ही अब हिंदू धर्म में लौट कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप नया जीवन बसाने की घोषणा की। इस मौके पर युवती के पक्ष में अदालत में पैरवी करने वाली अभिभाषक प्रीति श्रीमाल एवं दीपक नेगी भी पत्रकारों के समक्ष उपस्थित हुए। उन्‍होंने बताया युवती का न्यायालय से तलाक हो गया है।

पत्रकारों के सवाल पर युवती ने बताया उसके दो बच्चे हैं । एक बालिका, जिसकी उम्र 14 वर्ष तथा दूसरा बालक 12 वर्ष का है। ये दोनों बच्चे भी अब उसकी परवरिश में उसकी मां के साथ रहेंगे।

कम्मो बनी अब शिवन्या
इस अवसर पर एक प्रेस नोट भी पत्रकारों को वितरीत किया गया। जिसमें बताया गया कि युवती कम्मों अब शिवन्या के नाम से जानी जाएगी। अब हिंदु समाज में शादी कर रही है। युवती की जुबानी पत्रकारों के समक्ष मुंह पर कपड़ा बांध कर युवती ने बताया कि जिस युवक सदृदाम के संग उसका निगाह हुआ था, वह इन दिनों कई अपराधों में फंसा हुआ है। इन दिनों वह जेल में बंद है। जब वह स्कूल में पढ़ती थी, तब सदृदाम मेरी गलियों में चक्कर लगाया करता था। वह मुझे पिस्टल के बल पर धमकाया करता था। यह बोलता था यदि तुमने मुझ से निकाह नहीं किया तो तेरे भाई को मार डालूंगा। मेरे परिवार को भी प्रताड़ित करता था।

UP: सीएम योगी के परिजनों को जान से मारने की धमकी, ‘इस’ कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

सदाम के परिवार पर आरोप
निकाह के बाद से मुझे घर से बाहर नहीं निकलने देता थे। सदाम के परिवार के लोग भी मारपीट किया करते थे। अब मैं वापस हिन्‍दू धर्म में आकर पुर्नविवाह करना चाहती हूं। अब मुझे खुशी है कि वापस हिंदू धर्म में आ गई हूं । अब मुझे कोई डर नहीं है। सदाम जेल में है। घर वापसी करने वाली युवती का कहना है कि अब उसे हिंदुवादी संगठन के लोगों का संरक्षण है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.