Uttar Pradesh: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। हालांकि रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।

79

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। यहां ओवरब्रिज (Overbridge) पर अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने से यात्रियों (Passengers) में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही रेलवे विभाग (Railway Department) के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी इसकी सूचना दी गई। करीब 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आम दिनों की तरह यात्री आ-जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11:05 बजे प्लेटफॉर्म एक पर बने फुट ओवर ब्रिज पर आग लग गई। सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी। आग देखकर आरपीएफ जवानों ने फुट ओवर ब्रिज पर लोगों की आवाजाही रोक दी।

यह भी पढ़ें – Dr. S Jaishankar: छह दिवसीय तीन देशों की यात्रा पर आज रवाना होंगे विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर

हालांकि, अच्छी बात यह रही कि जब आग लगी तो फुट ओवर ब्रिज पर ज्यादा यात्री नहीं थे। करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

अचानक लगी आग से वहां मौजूद कुछ यात्री घबरा गए और रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि आग पर काबू पा लेने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.