Jharkhand: देवघर में इंडियन ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, आसपास के गांवों को कराया गया खाली

झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों ने इंडियन ऑयल प्लांट के पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के भीषण रूप को देखते हुए पुलिस आसपास के गांवों को खाली करा रही है।

80

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल प्लांट (Indian Oil Plant) में भीषण आग (Fire) लग गई है। आग की लपटों ने इंडियन ऑयल प्लांट के पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के भीषण रूप को देखते हुए पुलिस आसपास के गांवों को खाली करा रही है। इंडियन ऑयल प्लांट के आसपास बसे गांवों के लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं।

आग का जो वीडियो सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है। आग के गांवों तक फैलने का डर है। इसलिए पुलिस गांव में जाकर लोगों को वहां से हटा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्लांट के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। प्लांट के पास बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha: रेलवे की अनुदान मांगें लोकसभा में पारित, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

दूर तक आग की लपटें
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्लांट में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर कई दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.