दिल्ली (Delhi) के नोएडा (Noida) में एक गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे छात्राओं (Students) में दहशत फैल गई। कुछ लड़कियां अपनी जान की परवाह किए बिना सीधे छात्रावास की खिड़की से कूद गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग एसी का कंप्रेसर फटने से लगी। आग इतनी भीषण थी कि सामने के दरवाजे से बाहर निकलना असंभव था। परिणामस्वरूप, कुछ लड़कियां चौथी और पांचवीं मंजिल से कूद गईं, जिससे एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें – Justice Yashwant Verma: कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को राहत या सज़ा? जानिए SC ने क्या कहा
Noida GirlsHostel Fire: आग का भयंकर रूप देख दौड़ीं छात्राएं, उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी; खौफनाक है VIDEO#Noidafire #NoidaFireVideo pic.twitter.com/jr2BGEaYbx
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 28, 2025
हॉस्टल में मौजूद थीं छात्राएं
जानकारी के अनुसार, नॉलेज पार्क स्थित एक हॉस्टल में गुरुवार शाम आग लग गई। आग लगने के वक्त हॉस्टल में कई छात्राएं मौजूद थीं। आग लगने से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई।
बचाव कार्य जारी
हालांकि, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं, लेकिन आग फैलने से इलाके में भय का माहौल बन गया है। बचाव कार्य जारी है तथा आगे की जांच जारी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community