Mumbai Fire News: अंधेरी पंप हाउस इलाके में लगी भीषण आग, दुकान जलकर राख

आग पंप हाउस इलाके में स्थित एक दुकान में लगी। बताया जा रहा है कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दुकान जलकर खाक हो गई।

648

मुंबई (Mumbai) से एक भयानक आग (Fire) की घटना सामने आई है। मुंबई के अंधेरी ईस्ट (Andheri East) के पंप हाउस (Pump House) इलाके में भीषण आग लगने की घटना हुई है। पंप हाउस इलाके में स्थित एक शराब की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आग में कोई जनहानि (Loss of Life) नहीं हुई है लेकिन शराब की दुकान जलकर खाक हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अंधेरी ईस्ट के पंप हाउस इलाके में भीषण आग लगने की घटना हुई है। आज सुबह करीब 8:30 बजे बंद शराब की दुकान में आग लग गई। शराब में मौजूद अल्कोहल की वजह से आग और फैल गई। जैसे ही गश्त पर निकले पुलिस कांस्टेबल विवेक लोबे ने इस घटना को देखा तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज गुजरात में चार जगहों पर करेंगे जनसभाओं को संबोधित, उम्मीदवारों के लिए लोगों से मांगेंगे वोट

आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
शराब की दुकान की बिजली काट दी क्योंकि उसके आसपास झुग्गी-झोपड़ी थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस आग में दुकान का सामान जल गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.