साहिबाबाद थाना क्षेत्र (Sahibabad Police Station Area) स्थित हर्ष कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र साइट- 2 में दो फैक्टरियों (Two Factories) में भीषण आग (Fire ) लग गई। इसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर पर काबू पाया। जिसमें कई घंटे का समय लगा आग बुझाने के लिए न केवल गाजियाबाद बल्कि नोएडा और हापुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मांगनी पड़ी। इस भीषण अग्निकांड में किसी के हाथ होने की खबर नहीं है। आग लगने के करणों की जांच की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि रात्रि में 3:10 पर कौशांबी फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हर्षा कंपाउंड में साइट 2 इंडस्ट्रियल एरिया की दो फैक्ट्रियों में देर रात भीषण आग लग गई।
यह भी पढ़ें – Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में रामलला का किया गया सूर्य तिलक, श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर रवाना हुई तथा आग बुझाना शुरू किया। भीषण आग होने के कारण फायर स्टेशन कोतवाली, सहिबाबाद, कौशाम्बी व लोनी से भी कुल 12 गाड़ियां बुलायी गयी और रातभर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहुल पाल ने बताया कि हापुड़ व नोएडा से भी गाड़ियां बुलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण किया गया तो पाया कि आग 3/21 अजंता कंपाउंड लोनी रोड इंडस्ट्री एरिया साइट 2 में लगी थी आग से नज़दीक में स्थित जे पी एस इंजीनियरिंग कंपनी जिसमें लोहे व एल्यूमीनियम के फेब्रिकेशन का कार्य किया जाता था उसमे भी आग लग गई थी। जिसको तुरंत ही कुछ ही समय के अंतराल पर बुझा लिया गया और आग को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई,त्वरित कार्यवाही से आस पास की फैक्ट्री को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि हर्षा कंपाउंड स्थित फैक्टरी में अगरबत्ती के परफ्यूम और तेल फेब्रिकेशन का काम होता है। अग्निशमन विभाग की तत्परता के कारण अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोक ली गई, वरना भारी नुकसान हो सकता था और अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। (UP News)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community