अफ्रीकी (African) देश नाइजीरिया (Nigeria) में सेंट एकेडमी स्कूल (Saint Academy School) की दो मंजिला इमारत (Building) का एक बड़ा हिस्सा गिरने से 22 छात्रों (Students) की मौत (Death) हो गई और 132 घायल (Injured) हो गए। यह हादसा उत्तर-मध्य नाइजीरिया के पठार राज्य की राजधानी जोस में शुक्रवार सुबह करीब 9:20 बजे हुआ। नाइजीरियाई अखबार नाइजीरियन ट्रिब्यून और द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूल बुसा बुजी ब्रिज के सामने स्थित है। हादसे के वक्त छात्र वार्षिक परीक्षा दे रहे थे। घायल छात्रों में 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं। घायल बच्चों का इलाज बिंगहैम टीचिंग हॉस्पिटल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ, तब छात्र सेंट एकेडमी कॉलेज पहुंचे ही थे कि स्कूल की इमारत गिर गई। मरने वाले छात्रों की उम्र 15 साल से कम बताई जा रही है।
यही भी पढ़ें – UP Politics: ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत ठीक नहीं’! BJP विधायक के बयान से सियासी भूचाल
घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इमारत ढहने के बाद मलबे में कुल 154 छात्र फंसे थे, लेकिन उनमें से 132 को बचा लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों की पहचान करने की कोशिश
हादसे के बाद मजदूर खुदाई कर मलबा हटा रहे हैं। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात रहे। रेस्क्यू के दौरान स्कूल के पास दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए जो रोते हुए मलबे में दबे अपने परिजनों की पहचान करने की कोशिश कर रहे थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community