भदोही (Bhadohi) के संयुक्त जिला चिकित्सालय (District Hospital) में शनिवार (13 अप्रैल) की दोपहर अचानक अनुपयोगी स्थित में पड़ी करीब 16 एम्बुलेंस (Ambulance) में आग लग गई। आग (Fire) की सूचना पर अग्निशमन (Fire Fighting) के जवान मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। इस घटना में तकरीबन 16 एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई। वहीं दूसरी तरफ लाखों रुपये के सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
भदोही जिला मुख्यालय सरपतहां के पास सौ सैया का संयुक्त जिला चिकित्सालय है। इसी जिला चिकित्सालय के परिसर में एक तरफ 20 एंबुलेंस खड़ी थी। मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही संतोष कुमार चक्र के अनुसार 20 एंबुलेंस में चार-पांच सुरक्षित बच गए हैं, जबकि बाकी आग की चपेट में आ गई।
▪️भदोही जिले में एक जिला अस्पताल परिसर में खराब पड़ी दर्जन भर एंबुलेंस में आज आग लग गई
▪️दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है
▪️सीएमओ ने घटना का संज्ञान लेते हुये जांच के आदेश दिये हैं#bhadohi #UttarPradesh @DDNewsHindi @PibLucknow @UPGovt @airnewsalerts pic.twitter.com/8tKH0FHsuk
— DD News UP (@DDNewsUP) April 13, 2024
यह भी पढ़ें- Iran-Israel Conflict: पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, एयर इंडिया ने उठाया ये कदम
16 एंबुलेंस जलकर खाक
मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार, 108 की 09 और 102 की 11 एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर के एक हिस्से में रखी गई थी। इसी दौरान दोपहर तकरीबन 11:30 के आसपास रखी गई एंबुलेंस में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसकी वजह से तकरीबन 16 एंबुलेंस जलकर खाक हो गई।
आग लगने का कारण पता नहीं चला
आग की खबर लगते ही तत्काल अग्निशमन विभाग के जवान और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस में लगी आग इतनी विकराल थी कि चारों तरफ धुंआ और आग की ऊंची लपटें ही दिख रही थी। दमकल के जवान मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आज कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, इन गाड़ियों का उपयोग नहीं हो रहा था और सभी गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया चल रही थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां सुरक्षा के लिए जवान भी उपलब्ध रहते हैं, लेकिन आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। यह बढ़िया था कि दमकल के जवानों ने समय पर आग पर आग पर काबू पा लिया वरना जिला चिकित्सालय में बगल में डायलिसिस विभाग था। फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार चार-पांच गाड़ियां सुरक्षित बच गए हैं जबकि बाकि आग की चपेट में आ गए हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community