उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) से कोयला (Coal) लेकर आ रही मालगाड़ी (Goods Train) पटरी (Track) से उतर गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन यूपी से कोयला लेकर कृष्णशिला रेलवे स्टेशन (Krishnashila Railway Station) के बांसी जा रही थी, जहां यह हादसा (Accident) हुआ। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की वजह से पटरी नीचे दब गई और मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए। वीडियो में मालगाड़ी के पलटे हुए डिब्बों को साफ देखा जा सकता है।
कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए। इससे इंजन भी पटरी से उतर गया। विद्युत परियोजना के रेलवे ट्रैक पर बांसी के पास हुए हादसे की खबर से पावर हाउस प्रबंधन में खलबली मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
यूपी के सोनभद्र से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई. pic.twitter.com/pFaZT65dmc
— Priya singh (@priyarajputlive) August 11, 2024
यह भी पढ़ें – Bangladesh Crisis: सत्ता के बाद अब न्यायपालिका में भी तख़्ता पलट, नए मुख्य न्यायाधीश ने ली शपथ
घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी इलाके में सुबह करीब 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खरिया कोयला खदान से आता है। सुबह कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के साइलो से कोयला भरकर मालगाड़ी अनपरा के लिए रवाना हुई थी।
मालगाड़ियों का परिचालन बंद
बांसी के पास मालगाड़ी के इंजन से जुड़े दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए। इससे इंजन भी पटरी से उतर गया। घटना के बाद ट्रैक पर भारी मात्रा में कोयला बिखर गया। घटना के कारण ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है। अधिकारी घटना के कारण का पता लगाने और परिचालन को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो –