गरीब रथ की ट्रॉली से टक्कर तो पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इंजन हो गया फेल, फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

बिहार के मोकामा के पास पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही।

99

बिहार में 17 जुलाई को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। भागलपुर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ मोकामा के पास ममरखाबाद हॉल्ट पर बेपटरी होने से बच गई। ट्रेन पटरी पर खड़े एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई। इसके बाद ट्रॉली ट्रेन के इंजन के साथ घसीटती रही। इंजन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

मोकामा स्टेशन के पास ममरखाबाद हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य चल रहा है। हॉल्ट पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है। मिट्टी लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक ने मिट्टी भरे ट्रॉली को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था। इसी दौरान गरीब रथ वहां पहुंच गई और मिट्टी भरे ट्रॉली से टकरा गई। ट्राली करीब 500 मीटर तक ट्रेन में फंसी रही। इंजन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। झटका लगने पर इंजन से ट्रॉली अलग हो गयी।

यात्रियों में हड़कंप
ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे तक गरीब रथ पंडारक स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। बाद में तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, ये है कारण

मोकामा में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इंजन फेल
दूसरी तरफ मोकामा के पास ही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इस कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। क्यूल से दूसरा इंजन आने के बाद पटना से हटिया जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेल यात्री परेशान दिखे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.