Maharashtra: भिवंडी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में मच गई अफरा-तफरी

भिवंडी में देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से 15 से 20 गोदाम जलकर राख हो गये।

287

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले से एक बड़ी खबर मिली है। भिवंडी (Bhiwandi) में एक कबाड़ गोदाम (Warehouse) में भीषण आग (Fire) लग गई। देर रात अचानक आग लगने से 15 से 20 कबाड़ गोदाम जलकर राख हो गये। आग लगने की घटना ओवली ग्राम पंचायत इलाके में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, इस कबाड़ गोदाम में लकड़ी की प्लाई, प्लास्टिक का सामान, कागज, गत्ता समेत भारी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। कबाड़ गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि 15-20 गोदाम जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं कुछ खड़े वाहनों में भी आग लग गई है।

यह भी पढ़ें- Katchatheevu Island: कच्चातीवू द्वीप मामले में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस केवल देश को विभाजित करना…

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी ने कहा कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस बीच आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.