बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) के किऊल रेलखंड पर वजीरगंज और कोल्हाना के बीच एक रेल इंजन (Railway Engine) पटरी (Track) से उतर गया। घटना शुक्रवार की शाम रघुनाथपुर गांव के पास हुई। इंजन को लूप लाइन (Loop Line) पर गया की ओर ले जाया जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया और खेत (Farm) में जा गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की शाम की है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक से होते हुए खेत की ओर चला गया। ट्रेन के इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी।
पटरी से उतरती भारतीय रेल…
अबकी,, बिहार में गया के किउल रेल लाइन पर वज़ीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव की बारी थी! pic.twitter.com/hiLUkYC1Uq— SumanMishra – सुमन मिश्रा (@sumanmishraa) September 15, 2024
यह भी पढ़ें – Meerut House Collapse: मेरठ में तीन मंजिला मकान ढहा, 8 लोगों की मौत; कई अभी भी फंसे
गनीमत रही कि इंजन से कोई कोच जुड़ा नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के वक्त इंजन पर सिर्फ लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ही सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई। इंजन के पटरी से उतरते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
दुर्घटना की जांच के आदेश
घटना के संबंध में एक अभ्यर्थी ने बताया कि इंजन लूप लाइन में गया की ओर जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित रहा। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
खेत में रेल इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि, जब इंजन पटरी से उतरकर खेत में पहुंचा तो आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community