Nand Gopal Nandi Convoy Accident: योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल

गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह रविवार की रात लखनऊ लौट रहे थे। इसी दौरान संतकबीर नगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र में उनके सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया।

676

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Nandi) के सुरक्षा काफिले (Security Convoy) में शामिल एक वाहन रविवार रात गोरखपुर (Gorakhpur) से लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। संत कबीर नगर और बस्ती जिले के कांटे चौकी क्षेत्र के पास हुए हादसे (Accident) में सीआईएसएफ (CISF) के दो जवान घायल हो गए। सूचना मिलने पर संत कबीर नगर और बस्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों जवानों को बस्ती जिले के श्रीकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया। घायल सुरक्षाकर्मी जयप्रकाश और फूल सिंह के सिर और पैर में चोटें आई हैं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

मंत्री के काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, कोतवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री नंद गोपाल नंदी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल जानने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें – Kash Patel: डीप स्टेट के विरोधी की छवि रखने वाले काश पटेल हैं अमेरिकी FBI के प्रमुख, डोनाल्ड ट्रंप का नया मास्टर स्ट्रोक

कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह रविवार की रात लखनऊ लौट रहे थे। इसी दौरान संतकबीर नगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र में उनके सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार अन्य सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बच गए। जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हें बस्ती में इलाज के बाद लखनऊ भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर को यूपी सरकार के मंत्री के स्थाई एस्कॉर्ट वाहन की थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भुजानी के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.