उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) के अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता सिकर गांव में शनिवार रात दूध की बाल्टी खूंटी पर टांगने के दौरान अचानक स्विच बोर्ड से छू जाने पर बाल्टी में उत्तरे करंट (Electric Shock) से झुलसकर युवक की मौत (Death) हो गई। बेटे को बचाने पहुंचे पिता भी झुलस (Burn) गए।
शिऊर गांव निवासी गोविंद (30) शनिवार की रात दूध की बाल्टी को घर की खूंटी पर टांग रहा था। इसी दौरान खूंटी के पास लगे स्विच बोर्ड में बाल्टी के छू जाने से उसमें करंट उतर गया। उसकी चपेट में गोविंद गम्भीर रूप से झुलस गया। शोरगुल सुन पिता श्यामलाल भी मौके पर पहुंचे और बेटे को बचाने की कोशिश में झुलस गए।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
परिजन दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। पिता श्यामलाल को उपचार के बाद घर भेज दिया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community