North Dinajpur: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सज्जाद आलम का करीबी अब्दुल गिरफ्तार, जानें क्या था मामला

अब्दुल को पूछताछ के लिए करनदिघी थाने ले जाया गया। यह गिरफ्तारी हाल ही में हुए उस एनकाउंटर के बाद हुई है, जिसमें सज्जाक आलम मारा गया था।

44
File Photo

उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) में पुलिस (Police) ने सोमवार देर रात कुख्यात अपराधी (Notorious Criminal) और एनकाउंटर (Encounter) में मारे गए सज्जाक आलम (Sajjak Alam) के करीबी अब्दुल हुसैन (Abdul Hussain) उर्फ अबाल को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। वह जेल से फरार होने के बाद बिहार और झारखंड के रास्ते भागने की योजना बना रहा था लेकिन, गोयालपोखर लौटते ही पुलिस ने उसे करनदिघी के रसखोआ इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब्दुल को पूछताछ के लिए करनदिघी थाने ले जाया गया। यह गिरफ्तारी हाल ही में हुए उस एनकाउंटर के बाद हुई है, जिसमें सज्जाक आलम मारा गया था। हालांकि, रायगंज के पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने इस गिरफ्तारी पर ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है। मंगलवार सुबह उन्होंने केवल इतना कहा कि वह अभी अधिकारियों से बात करेंगी।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: शामली में मुठभेड़, UP STF ने चार कुख्यात अपराधियों को किया ढेर

सज्जाक को पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है क्योंकि कोर्ट से लौटते समय उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद सज्जाक फरार हो गया था। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पुलिस पर एक गोली चलाने वाले को हम चार गोली मारेंगे। उसके दूसरे ही दिन उत्तर दिनाजपुर में बांग्लादेश की सीमा के पास उसका एनकाउंटर कर दिया गया था।

सज्जाक आलम और उसके गिरोह पर पुलिस की नजर काफी समय से थी। इस गिरोह ने पुलिस हिरासत से कैदियों को छुड़ाने जैसे साहसिक अपराधों को अंजाम दिया था। अब्दुल की गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों और उसके अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.