Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने की बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर की छापेमारी

संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया है।

179

कांग्रेस (Congress) शासन काल के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की संयुक्त टीमन ने रविवार (25 फरवरी) सुबह प्रदेश के 13 शराब कारोबारियों (Liquor Traders) के ठिकानों पर दबिश दी है। टीम ने एक साथ बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिले में छापा (Raid) मारा है। दोनों एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड और अनिल टुटेजा के ठिकानों पर दबिश दी है। संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा दस्तावेजों की जांच के लिए यह टीम मुंगेली जिले में भी लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल यहां टीम की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें- Ritesh Pandey: अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, पार्टी को ठहराया जिम्मेदार

2161 करोड़ रुपये का घोटाला
उल्लेखनीय है कि कि ईडी के प्रतिवेदन के बाद 17 जनवरी को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में एफआइआर दर्ज की थी। एफआइआर के अनुसार 2161 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.