केरल (Kerala) के कासरगोड जिले (Kasaragod District) में नीलेश्वरम (Neeleswaram) के पास एक मंदिर (Temple) में आतिशबाजी (Fireworks) के दौरान एक दुखद हादसा (Accident) हुआ है। सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात हुए इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी के भंडारण में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
केरल से एक दुःखद खबर आ रही है जहाँ कासरगोड में मंदिर मे उत्सव के दौरान पटाखों की दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हैँ और 8 की स्थिति गंभीर हैI
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।🙏#Kasargod #Kerala #Fireworks pic.twitter.com/Yb9tVGtPS9
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) October 29, 2024
यह भी पढ़ें – Operation Rahul: पढ़िये, कारगिल युद्ध के बाद ऑपरेशन राहुल के पराक्रम की रोमांचक कहानी!
मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार की रात करीब 12.30 बजे हुआ। कासरगोड के नीलेश्वर के थेरु अनहुताम्बलम में वीरारकावु मंदिर में जब उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे। तभी आग लग गई। जिससे महिलाओं और बच्चों समेत करीब 154 लोग झुलस गए। मंदिर में आग लग गई और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोगों को तो यह अहसास ही नहीं हुआ कि वहां आग लगी है, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला तो लोग इधर-उधर भागने लगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community